Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना, कमांडर समेत आतंकवादी संगठन के 11 सदस्य ढेर

इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना, कमांडर समेत आतंकवादी संगठन के 11 सदस्य ढेर

By Abhimanyu 
Updated Date

Israel Attack on Hezbollah: हमास के बाद अब इजरायल ने ईरान समर्थित चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया। जिसमें हिजबुल्लाह कमांडर समेत आतंकवादी संगठन के 10 सदस्यों के मारे जाने की खबर है। इजरायली के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को हमास का साथ देने को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर हमास से हो रहे युद्ध में बीच में आएगा तो हिजबुल्लाह की अबतक की सबसे बड़ी गलती होगी।

पढ़ें :- नेतन्याहू ने हमास-इजरायल युद्ध को बताया आजादी की दूसरी लड़ाई, अबतक 9000 लोगों की मौत

इजरायली सेना ने मुताबिक, उसने सोमवार को हिजबुल्लाह के दो ठिकानों पर हमला किया। इन ठिकानों से हिजबुल्लाह के आतंकी इजरायल पर एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च करने की साजिश रच रहे थे। इस हमले में हिजबुल्लाह के कमांडर के मारे जाने की खबर है। इससे पहले शनिवार और रविवार को इजरायली हमलों में लेबनानी आतंकवादी समूह के 10 सदस्‍यों की मौत हो गई। हिजबुल्लाह ने बताया कि उसके दो सदस्य, अली मुहम्मद मार्मर और ताहा अब्बास, लेबनान में आईडीएफ हमले में मारे गए। इससे पहले इजरायल ने हमास के तोपची डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश को मार गिराया था।

इसके अलावा इजरायल ने सोमवार को गाजा में हमास ठिकानों पर हमला किया है। इन हमलों में 30 लोग मारे गए। फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक, इजरायल ने तीन अस्पतालों के पास बमबारी की है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इन हमलों में अस्पतालों को नुकसान पहुंचा या नहीं. अस्पताल के पास बमबारी की खबरों पर इजरायली सेना का कोई बयान नहीं आया है।

Advertisement