Ivory Coast Road Accident : पश्चिमी आइवरी कोस्ट में दो मिनी बसों के बीच हुई टक्कर में कम से कम 26 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। खबरों के अनुसार,परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश के मध्य-पश्चिम में ब्रोकोआ गांव में दो वाहनों की टक्कर हो गई। बयान में कहा गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मंत्रालय के अनुसार, मारे गए 26 लोगों में से दस की मौत टक्कर के बाद लगी आग में झुलसने से हुई। स्थानीय मीडिया संस्थानों द्वारा प्रसारित किए जा रहे घटनास्थल के वीडियो में दो वाहनों में लगी आग देखी जा सकती है।
पढ़ें :- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा
आइवरी कोस्ट में सड़कों और वाहनों की खराब स्थिति, तथा ड्राइविंग टेस्ट पास न करने वाले मोटर चालकों के कारण अक्सर घातक सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पिछले महीने गग्नोआ शहर के निकट इसी प्रकार की परिस्थितियों में 20 लोग मारे गये थे। सितम्बर में उत्तर में एक कार और टैंकर की टक्कर में 13 लोग जलकर मर गये थे।