Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Jagannath Temple Dress Code : जगन्नाथ मंदिर में आज से लागू हुआ ड्रेस कोड , इन कपड़ों पर पूरी तरह से रोक

Jagannath Temple Dress Code : जगन्नाथ मंदिर में आज से लागू हुआ ड्रेस कोड , इन कपड़ों पर पूरी तरह से रोक

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jagannath Temple Dress Code : ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर ने नए साल से श्रद्धालुओं के लिए नया ड्रेस कोड लागू कर दिया है। मंदिर प्रशासन ने 12वीं सदी के इस धार्मिक स्थल में हाफ पैंट, शॉर्ट्स, फटी जींस, स्कर्ट या स्लीवलेस, स्कर्ट और बिना आस्तीन वाले कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। श्रद्धालुओं के लिए ‘ड्रेस कोड’ अनिवार्य कर दिया है। मंदिर प्रशासन ने मंदिर परिसर में गुटखा और पान खाने, प्लास्टिक और पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है।

पढ़ें :- Jyeshtha Month 2024 Vrat Tyohar : ज्येष्ठ महीने में मनाया जाएगा गंगा दशहरा , देंखे व्रत-त्योहार की पूरी सूची

इस नियम के लागू होने से 2024 के पहले दिन मंदिर आ रहे पुरुष श्रद्धालुओं को धोती और तौलिया पहने हुए देखा गया और महिलाएं साड़ी या सलवार कमीज में नजर आईं। एसजेटीए ने पहले इस संबंध में एक आदेश जारी किया था और पुलिस से इन पाबंदियों को लागू करने के लिए कहा था।

एसजेटीए ने पहले इस संबंध में एक आदेश जारी किया था और पुलिस से इन पाबंदियों को लागू करने के लिए कहा था। अधिकारी ने बताया कि मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में गुटखा और पान खाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इस बीच, नव वर्ष के दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए पुरी में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

Advertisement