Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jagdeep Dhankhar: पीएम मोदी, गृहमंत्री, रक्षामंत्री से लेकर इन्होंने दी नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बधाई

Jagdeep Dhankhar: पीएम मोदी, गृहमंत्री, रक्षामंत्री से लेकर इन्होंने दी नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बधाई

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jagdeep Dhankhar:  देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को देशभर से बधाई आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नेड्डा समेत अन्य नेताओं ने जगदीप धनखड़ से मुलाकात करके उन्हें बधाई दी है। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें बधाई दी है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन
पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, किसान पुत्र श्री जगदीप धनखड़ जी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है। धनखड़ जी अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं। जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

पढ़ें :- Delhi unclaimed bag :  दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग बरामद , बम स्कॉड मौके पर मौजूद

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति के रूप में जगदीप धनखड़ जी संविधान के एक आदर्श संरक्षक सिद्ध होंगे। उन्हें इस जीत पर बधाई देता हूं। साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सहयोगियों, अन्य दलों व संसद सदस्यों का धनखड़ जी का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।

इसके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि, उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर श्री जगदीप धनखड़ जी को बधाई। उनका लंबा सार्वजनिक जीवन, व्यापक अनुभव और लोगों के मुद्दों की गहरी समझ निश्चित रूप से राष्ट्र को लाभान्वित करेगी। मुझे विश्वास है कि वह एक असाधारण वीपी और राज्यसभा के सभापति बनेंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई दी है।

पढ़ें :- Indian Navy : भारतीय नौसेना का दम अरब सागर में फिर दिखा , 20 पाकिस्तानियों के लिए बनी देवदूत

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर लिखा है कि, भारत के माननीय उप राष्ट्रपति पद हेतु एनडीए के उम्‍मीदवार श्री जगदीप धनखड़ जी को प्रचंड विजय की हार्दिक बधाई। किसान परिवार से माननीय उप राष्‍ट्रपति तक की आपकी यात्रा लोकतंत्र के प्रति जन-जन के विश्वास को मजबूत करती है।

Advertisement