नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवादियों के हमदर्द चीन और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक खुली बहस में शामिल हुए विदेश मंत्री ने कहा कि साजिशकर्ताओं को सही ठहराने व बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
इस दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाने वाले पाकिस्तान पर बड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि, जिस देश ने अल-कायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन की मेजबानी की और पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया, उसको बोलने का हक नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। विदेश मंत्री ने कहा कि, आतंकवाद की चुनौतियों का जहां पूरी दुनिया साथ मिलकर मजबूती से मुकाबला कर रही है, वहीं आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वालों और उनकी साजिश रचने वालों को बचाने और उन्हें उचित ठहराने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग हो रहा है।
विदेश मंत्री का इशारा चीन की तरफ था, जिसने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी ठहराने की भारत और अमेरिका के प्रस्तावों को बार-बार रोका है।