Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की शिनाख्त शाहिद बसीर शेख के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में ढेर आतंकी कई हमलों में शामिल था।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
शुक्रवार को सुरक्षाबलों को वहीबग इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद पुलवामा पुलिस, सेना की 50-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर अभियान शुरू किया। खुद को घेरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।
कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया आतंकी शाहिद बसीर शेख हाल ही में हुईं नागरिकों की हत्याओं में शामिल था। आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल, मैग्जीन और गोला-बारूद बरामद हुआ है।