जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का हर दिन सुरक्षाबल सफाया कर रहे हैं। आतंकियों के हर मंसूबों को सुरक्षाबलों द्वारा नाकाम कर दिया जा रहा है। इस बीच खबर है कि श्रीगुफवारा अनंतनाग के शलगुल वन क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की आशंका है।
पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि, आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान में के दौरान जवानों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वह सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने लगे।
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। शव बरामद होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि, अभी भी ऑपरेशन जारी है। वहीं कोई अफवाह न फैले इसके मद्देनजर अनंतनाग में इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।