Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। सुरक्षाबलों की गाड़ी पर ग्रेनेड से भी हमला किया था। इस हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए, जबकि चार जवान घायल हैं। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में आतंकियों की तलाश के लिए सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ जारी है।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
इसके साथ ही आसपास के संपर्क मार्गों को भी अलर्ट कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर का यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। रक्षा अधिकारियों ने कहा, ‘आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिक जानकारी का इंतजार है।’