जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से वह बौखलाए हुए हैं। सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं, जिसके कारण वह नापाक हरकते कर रहे हैं।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
इस बीच उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो एसपीओ घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है और आतंकियों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही वहां आस-पास संघने चेकिंग अभियान को शुरू कर दिया गया है।