Jammu-Kashmir: जम्मू—कश्मी के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, सुरक्षाबलों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास
बताया जा रहा है कि, ये घटना उस दौरान हुई जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसर्मपण के लिए कहा। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक जवान शहीद हो गया। वहीं, जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने आतंकियों को घेर लिया है।
वहीं, इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए चारों स्थानीय आतंकियों से पुलवामा के मुरन से बैंक गार्ड से लूटी गई 12 बोर की राइफल समेत हथियार बरामद किए गए हैं।