जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने बुधवार को बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। बड़गाम (Budgam) में पांच आतंकियों को जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से कई हथियार भी मिले हैं। सूत्रों के अनुसार पांचों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा (Terrorist Lashkar-e-Taiba) से जुड़े हुए हैं। वह अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) में खलल डालना चाहते थे।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में 5.2 तीव्रता से आया भूकंप, अफगानिस्तान था केंद्र, लोगों में फैली दहशत
बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि बड़गाम के खाम इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनका पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। जब टीम ने कार्रवाई की तो एक ठिकाने पर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि पांचों जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों पर हमला और अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) में खलल डालने की साजिश रच रहे थे। पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आतंकियों की पहचान रऊफ अहमद, हिलाल मलिक, तौफीक डार, दानिश अहमद और शौकत अली के रूप में हुई है।