1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गृहमंत्री से मिलते ही फफक-फफक कर रोने लगे परिजन, अमित शाह बोले-आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा

गृहमंत्री से मिलते ही फफक-फफक कर रोने लगे परिजन, अमित शाह बोले-आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गयी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को मृतकों के परिजनों समेत अन्य लोगों से मुलाकात की। इस दौरान गृहमंत्री भावुक दिखे और उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही कहा कि, आतंकियों को किसी हाल मे बख्शा नहीं जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गयी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को मृतकों के परिजनों समेत अन्य लोगों से मुलाकात की। इस दौरान गृहमंत्री भावुक दिखे और उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही कहा कि, आतंकियों को किसी हाल मे बख्शा नहीं जाएगा।

पढ़ें :- तेजस्वी यादव का PM मोदी पर बड़ा हमला, बोले- रैलियों के माध्यम से बिहार की जनता का 20 हजार करोड़ लुटाने वाले ईमानदार बनने का नाटक रच रहे

अमित शाह ने कहा कि, ​पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में मृतकों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बता दें कि, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मंगलवार रात को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए थे। यहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला समेत सेना और रक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बुधवार सुबह वे पहलगाम की बायसरन घाटी स्थित घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने हमले को लेकर पूरी जानकारी ली।

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...