Jammu Kashmir Blast: जम्मू के नरवाल इलाके में एक के बाद एक दो विस्फोट (explosions ) हुए हैं। नरवाल (narwhal) में हुए इन दोहरे धमाकों में 6 लोग घायल हो गए। नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर-7 में ये धमाके हुए हैं। इन धमाकों(Blast) की खबर मिलने के बाद जम्मू जोन के एडीजीपी (ADGP Jammu Zone) मुकेश सिंह मौके पर पहुंच गए हैं।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : आम आदमी पार्टी ने सीटों पर बदले दो उम्मीदवार, जानें कहां के बदले प्रत्याशी ?
ब्लास्ट के बाद जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये बम ब्लास्ट कैसे हुआ है। पूरे इलाके की घेराबंदी( area cordoned off ) कर दी गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।