Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu-Kashmir: राहुल गांधी बोले-हम उन ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे जो देश को बांटना चाहती हैं

Jammu-Kashmir: राहुल गांधी बोले-हम उन ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे जो देश को बांटना चाहती हैं

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu-Kashmir: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर (Srinagar) पहुंचे हैं। मंगलवार सुबह वहां पहुंचने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खीर भवानी माता के दर्शन किए। इसके बाद वे हजरतबल दरगाह पहुंचे। इसके बाद राहुल गांधी ने एमए रोड श्रीनगर (Srinagar) में नवनिर्मित कांग्रेस भवन (Congress Bhawan) का उद्धाटन किया।

पढ़ें :- Goldy Brar Alive : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की नहीं हुई मौत, अमेरिकी पुलिस ने मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन

इसके बाद उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि मैं भले ही जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में नहीं रहता हूं लेकिन आपक लोगों को समझता हूं। जब भी मैं यहां आता हूं तो लगता है घर आया हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप जो प्यार से हासिल कर सकते हैं वह नफरत से हासिल नहीं किया जा सकता है।

राहुल (Rahul) ने कहा कि मोदी सरकार में सभी संस्थनों पर हमले हो रहे हैं, लोकतांत्रिक संविधान पर भी हमला हो रहा है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर सीधा हमला हो रहा है जबकि बाकी देश परोक्ष रूप से उसी हमले की चपेट में है। जब हम सरकार में थे तो देश के बाकी हिस्सों के साथ कश्मीर के लोगों को भी साथ लाए थे।

हमने प्यार से सब कुछ आजमाया। हम उन ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे जो देश को बांटना चाहती हैं। मैं प्यार और सम्मान के साथ आया हूं और मुझे उम्मीद है कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा। कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा और निष्पक्ष चुनाव की मांग करता हूं।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव! भाजपा इन्हें बनाएगी अपना उम्मीदवार
Advertisement