Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। उनके कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। हालांकि, अभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है। आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में 4 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। वहीं, सुरक्षाबल पूरे इलाके में अभियान चला रहे हैं।
पढ़ें :- Dachigam Encounter : सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के ए-कैटेगरी के आतंकी जुनैद अहमद भट को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस ने बताया कि 2 आतंकवादी मारे गए हैं और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का पता लगाया जा रहा है। वहीं, कुछ दिनों पहले किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी।