Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Jammu-Kashmir Voting: आज जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान; इन 24 सीटों पर डाले जा रहे वोट

Jammu-Kashmir Voting: आज जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान; इन 24 सीटों पर डाले जा रहे वोट

By Abhimanyu 
Updated Date

Jammu-Kashmir Voting: आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान जारी है। जिसमें राज्य की राज्य की 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इन सीटों में 16 कश्मीर और 8 जम्मू की सीटें शामिल हैं। इस चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं, जिनकी किस्मत बुधवार शाम तक ईवीएम में कैद हो जाएगी।

पढ़ें :- J-K Election Result: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कौन बना रहा सरकार? जानिए मतगणना का ताजा अपडेट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहे हैं, उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं। इन सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पहले चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

पहले चरण में पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (श्रीगुफवारा-बिजबेहरा), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर (दूरू), माकपा के अनुभवी नेता एमवाई तारिगामी (कुलगाम), वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीरजादा सईद (अनंतनाग) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू (डीएच पोरा) मैदान में है। जिन्की किस्मत का फैसला मतदाता करने वाले हैं।

पढ़ें :- Jammu and Kashmir Voting: जम्मू कश्मीर में आज आखिरी चरण की 40 सीटों पर वोटिंग जारी; PM मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ये खास अपील
Advertisement