जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri District) में शौर्य चक्र से सम्मानित (Shaurya Chakra Awardee) वीडीसी पुरुषोत्तम लाल (VDC Purushottam Lal) के घर पर हमला हुआ है। इस हमले में एक आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आई है। हमले में एक जवान घायल हुआ है। अभी फायरिंग जारी है। बताते हैं कि राजौरी जिले (Rajouri District) के सुदूर गांव खवास में सेना पिकेट पर आतंकी हमले को विफल कर दिया गया है। हमले में एक जवान घायल हुआ है। अभी फायरिंग जारी है।
पढ़ें :- अमेरिका ने दिया पाकिस्तान सहित 75 देशों को दिया बड़ा झटका, राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम के बाद नहीं मिलेगा अब यूएसए का वीजा
हमले में एक सेना का जवान और एक वीडीसी सदस्य घायल हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सुबह-सुबह आतंकवादियों ने वीडीसी पुरुषोत्तम लाल (VDC Purushottam Lal) के घर के पास सेना के कैंप पर ग्रेनेड फेंक दिया था। इसके बाद यहां पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिन्हें हाल ही में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। इस हमले में एक वीडीसी सदस्य और एक जवान घायल हो गया है। यह वास्तव में शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता (Shaurya Chakra Awardee) पुरुषोत्तम लाल (Purushottam Lal) पर हमला था।