नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। खूंखार आतंकवादी हिदायतुल्ला को एक संयुक्त ऑपरेशन में दबोच लिया। इस आतंकवादी का संबंध लश्कर-ए-मुस्तफा संगठन से है। ये आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा का प्रमुख है। पिछले दिनों हिदायतुल्ला जम्मू में एक बड़े हमले की योजना बना रहा था।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
लश्कर-ए-मुस्तफा कश्मीर घाटी में हिंसा का पर्याय बने जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकवादी संगठन की ही एक शाखा है। जम्मू एसएसपी श्रीधर पाटिल ने बताया कि जम्मू में कुंजवानी के पास आतंकवादी हिदायतुल्ला मलिक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है।