एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर और मिसेज माही’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची थी। इस मौके पर जाह्नवी कपूर ने रेड और व्हाइट कॉम्बिनेशन की ऐसी साड़ी पहनी कि उनके लुक का हर कोई मुरीद हो गया।
पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
एक्टेस ने क्रिकेट बॉल के कलर का रिवीलिंग ब्लाउज पहना हुआ था। एक्ट्रेस ने इस स्ट्रैपी ब्लाउज को पहनकर कैमरे के सामने अपनी अदाओं से ऐसा कहर ढाया कि फोटोज मिनटों में वायरल हो गईं।
जाह्नवी ने इस ब्लाउज के साथ मैचिंग साड़ी पहनी है उसके बॉर्डर पर गेंद बनी हुई है। वही जबकि पूरी व्हाइट कलर की साड़ी में रेड कलर की पट्टियां बनी हुई हैं जो देखने में काफी खूबसूरत लग रही है।
पढ़ें :- कैलाश खेर के ‘हे री सखी मंगल गाओ री’ गीत की कहानी जान जाएंगे तो पकड़ लेंगे माथा, शादी में इस गाने का धड़ल्ले से होता है इस्तेमाल
अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने कान में मरून कलर के छोटे से इयररिंग्स और बालों को ओपन करके कभी साड़ी के पल्लू को लहराते हुए तो कभी दिल्ली के इंडिया गेट के सामने मुस्कुराते हुए पोज देकर कई फोटोज क्लिक करवाईं।जान्हवी कपूर ने इन खूबसूरत फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।