नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) में बीते 16 दिनों से पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन जारी है। उनकी मांग है कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को जेल भेजा जाए। मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक हो आया। दिल्ली पुलिस ने पहलवान संघ के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
सोमवार को पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे किसानों ने खूब हंगामा किया। पुलिस ने यहां पर बैरिकेडिंग लगाई थी। लेकिन इन किसानों ने उसको गिरा दिया। इसी दौरान योगी तेरी कब्र खुदेगी और मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे विवादित नारे भी लगे।
जंतर-मंतर पहुंचे लोगों ने लगाए नारे लगाए- मोदी तेरी कब्र खुदेगी … pic.twitter.com/qytrI9Y9Yz
— Priya singh (@priyarajputlive) May 8, 2023
पढ़ें :- हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को महज 10 से 15 हजार रुपये मिलती है पेंशन, यह बेहद दयनीय स्थिति : सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा भी हुआ है। बातचीत में किसान नेता ने कहा कि हंगामे की प्लानिंग पहले से थी। बैरिकेडिंग तोड़ने की प्लानिंग भी पहले से तय थी. दिल्ली के जंतर मंतर से उग्र तस्वीरें सामने आई।किसानों ने धरना स्थल पर लगी बैरिकेडिंग को गिरा दिया।
जंतर मंतर में लगे विवादित नारे
जंतर मंतर पर मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे नारे लगाए गए। योगी तेरी कब्र खुदेगी…जैसे नारे भी लगाए जा रहे थे। किसानों की भीड़ जंतर मंतर पर लगी बैरिकैडिंग को गिराती हुई नजर आई। बैरिकैडिंग गिराकर किसानों की भीड़ धरना स्थल पहुंची। किसान नेता ने कबूला किया कि हंगामे की प्लानिंग के साथ वो लोग यहां आए थे। साथ ही वो सोचकर आए थे कि अगर रोका गया तो वो बैरिकेडिंग भी तोड़ डालेंगे। पंजाब से आए किसान ने कहा बैरिकेडिंग तोड़ने का उनका प्लान था।
बीजेपी ने किया हमला
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि पीएम मोदी को देश की 140 करोड़ जनता का आशीर्वाद है। कोई नहीं हैं जो मोदी की कब्र खोद सके। किसानों ने बैरिकेट्स तोड़ने को जायज ठहराया और कहा कि अगर पहलवानों की मांग नहीं मानी गई तो ये आंदोलन किसान आंदोलन से भी बड़ा होगा। एक किसान ने लाइव में बोला भी है कि हम सोचकर आए थे कि बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ेंगे। इसीलिए हमने बैरिकेडिंग तोड़ दी। ये किसान जम्मू तवी ट्रेन से आए हैं। पुलिस को लग रहा था कि ये ट्रैक्टर ट्रॉली से आएंगे, इसलिए बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई थी।