Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Jasprit Bumrah ने गाबा में तोड़े कपिल देव के दो बड़े रिकॉर्ड; अब खतरे में इमरान खान का रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah ने गाबा में तोड़े कपिल देव के दो बड़े रिकॉर्ड; अब खतरे में इमरान खान का रिकॉर्ड

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट अब भारत के हाथ से निकलता नजर आ रहा है, क्योंकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम को इस स्कोर तक पहुंचने में ट्रेविस हेड के 152 रन और स्टीव स्मिथ के 101 रन की अहम भूमिका रही। हालांकि, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन भारत के बाकी गेंदबाज से अलग रहा है। बुमराह ने अकेले पांच ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के महान ऑल राउंडर कपिल देव के दो-दो रिकॉर्ड तोड़ डाले।

पढ़ें :- Gabba Test Day 2 Stumps: दूसरी दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार; हेड-स्मिथ का शतक, बुमराह ने खोला पंजा

दरअसल, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह SENA देशों के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने 8 बार यह कारनामा किया है। इससे पहले वह कपिल देव की बराबरी पर थे, जिनके नाम 7 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। हालांकि, पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम इस मामले में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने SENA देशों के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा 11 बार पांच विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के लिजेंड मुथैया मुरलीधरन हैं, उन्होंने 10 बार यह मुकाम हासिल किया है। वहीं, इमरान खान और जसप्रीत बुमराह ने 8-8 बार पांच विकेट झटके हैं। अगर बुमराह एक और बार ऐसा करने में सफल रहते हैं तो वह इमरान खान से आगे निकल जाएंगे।

दूसरी तरफ, जसप्रीत बुमराह ओवरसीज कंडीशन में भारत के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले बुमराह और कपिल देव ने 10-10 बार यह कारनामा किया था। लेकिन, अब बुमराह 11 बार ओवरसीज कंडीशन में 5 विकेट ले चुके हैं। अनिल कुंबले ने 9 बार, ईशांत शर्मा और बी चन्द्रशेखर ने 8-8 बार यह मुकाम हासिल किया है।

Advertisement