Bollywood news: जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कंगना रमौत के ‘भीख में आजादी’ (freedom in begging) वाले कमेंट पर ट्वीट किया है। गीतकार जावेद (Javed Akhtar) ने गुरुवार को लिखा- “यह पूरी तरह से समझा जा सकता है, अगर कोई हमारी आजादी को सिर्फ ‘भीख’ कहे, तो उन्हें बुरा क्यों लगेगा जिन लोगों का स्वतंत्रता आंदोलन (freedom movement) से कोई लेना-देना ही नहीं था।”
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
आपको बता दें, कंगना (Javed Akhtar) के खिलाफ पूरे देश में शिकायत दर्ज हुई हैं। ये शिकायतें कंगना (Javed Akhtar) के उस विवादित बयान पर हुई हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को आजादी भीख में मिली है और असल आजादी 2014 में मिली है। एक्ट्रेस का बयान सामने आते ही लोगों ने उनसे पद्मश्री वापस (Padmashree back) लेने की डिमांड की है।
It is totally understand . Why would all those who had nothing to do with freedom movement feel bad if some calls our freedom just a “ bheek”
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) November 18, 2021
पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला
जावेद अख्तर ने पिछले साल 2 नवंबर 2020 को जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज (defamation case filed) कराया था। कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जावेद (Javed Akhtar) बॉलीवुड में गुटबाजी करते हैं और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के मामले में उन्हें धमकी भी दी थी। इसके बाद जावेद अख्तर ने अपनी वकील निरंजन मुंदरगी (Advocate Niranjan Mundargi) के जरिए कंगना के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।