Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Jawa-Yezdi Motorcycles Mega Service Camp : जावा-येजदी मोटरसाइकिल इन शहरों में लगाने जा रही मेगा सर्विस कैंप, कस्टमर को मिलेगा फायदा

Jawa-Yezdi Motorcycles Mega Service Camp : जावा-येजदी मोटरसाइकिल इन शहरों में लगाने जा रही मेगा सर्विस कैंप, कस्टमर को मिलेगा फायदा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jawa-Yezdi Motorcycles Mega Service Camp : रोमांच और दमदार सवारी के लिए जानी जाने वाली जावा-येजदी मोटरसाइकिल ग्राहकों के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए कई तरह के आयोजन करती है। अब कंपनी राजस्थान की राजधानी जयपुर और सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जावा-येजदी मोटरसाइकिल मेगा सर्विस कैंप (Jawa-Yezdi Motorcycles Mega Service Camp) का आयोजन करने जा रही है, जो 3 दिन तक चलेगा। कंपनी द्वारा आयोजित इस सर्विस कैंप से ग्राहकों को बहुत फायदा होगा। इसमें 2019-2020 के जावा कस्टमर को कई तरह के फायदे मिलेंगे। इससे पहले कंपनी ने कोच्चि और कालीकट में मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया था, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

जयपुर कैंप — 23 से 25 फरवरी तक
लखनऊ कैंप — 29 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा।

2019 और 2020 के जावा मोटरसाइकिल ऑनर इन सर्विस कैंप में अपनी मोटरसाइकिल को चेक करा सकेंगे और कंपनी द्वारा ऑफर किए जा रहे फायदे पा सकेंगे। कंपनी आने वाले समय में देश के और शहरों में भी सर्विस कैंप का आयोजन करेगी।

Advertisement