नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) के सचिव जय शाह पद (Jay Shah) से रविवार को इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC) अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल की शुरुआत कर दी है। बता दें कि जय शाह (Jay Shah) इस साल अगस्त में आईसीसी ( ICC) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। वह इस पद को संभालने वाले सबसे युवा अध्यक्ष हैं। इस बात की जानकारी रविवार को आईसीसी ने दी।
पढ़ें :- ट्रांसवुमन अनाया बांगर का हैरतअंगेज खुलासा, कुछ क्रिकेटर ने मुझे न्यूड फोटो भेजे, एक ने कहा- मैं तुम्हारे साथ चाहता हूं सोना
A new chapter of global cricket begins today with Jay Shah starting his tenure as ICC Chair.
Details: https://t.co/y8RKJEvXvl pic.twitter.com/Fse4qrRS7a
— ICC (@ICC) December 1, 2024
पढ़ें :- IND vs BAN : टीम इंडिया अगस्त माह में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी , खेलेगी टी20 और वनडे सीरीज, देखिए पूरा शेड्यूल
ICC अध्यक्ष के रूप में अपने पहले बयान में जय शाह ने अपने कार्यकाल के लिए अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित किया, जिसमें लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करना है। साथ ही महिलाओं के खेल के विकास को और तेज करना शामिल है। शाह ने एक बयान में कहा कि मुझे ICC अध्यक्ष की भूमिका निभाने पर गर्व है और ICC निदेशकों और सदस्य बोर्डों के समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं।
उन्होंने कहा कि खेल के लिए यह एक रोमांचक समय है क्योंकि हम LA28 ओलंपिक खेलों की तैयारी करते हैं। दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए क्रिकेट को अधिक समावेशी और आकर्षक बनाने के लिए काम करते हैं। जय शाह ने कहा कि हम कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व और महिलाओं के खेल के विकास में तेजी लाने की आवश्यकता के साथ एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं। क्रिकेट में वैश्विक स्तर पर अपार संभावनाएं हैं, और मैं इन अवसरों को भुनाने और खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए ICC टीम और सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
बता दें कि 2019 में शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में शामिल हुए और इसके सबसे कम उम्र के मानद सचिव बने। उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और ICC की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के अध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
शाह अब ICC के अध्यक्ष के रूप में ग्रेग बार्कले का स्थान लेंगे। बार्कले नवंबर 2020 से इस पद पर थे और शाह ने पिछले चार वर्षों में ICC की उपलब्धियों में उनके योगदान को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले चार वर्षों में भूमिका में उनके नेतृत्व और उस अवधि के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों के लिए ग्रेग बार्कले को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं वैश्विक मंच पर खेल की पहुंच और विकास का विस्तार करने के लिए ICC टीम और सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।