Bihar News: बिहार में जेडीयू और भाजपा के अलग होने के बाद वहां का सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भी जेडीयू और बीजेपी की बीच तकरार बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। इसको लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने को लेकर नीतीश कुमार दिल्ली का दौरा भी करेंगे।
पढ़ें :- बुद्धस्थली रामग्राम में वैदिक मंत्रोच्चार और धम्म पाठ के साथ उत्खनन शुरू
JDU प्रवक्ता @LalanSingh_1 ने भाजपा पर बोला हमला कहा- BJP 2 सीट से शुरू हुई थी, 2 सीट पर ही सिमट जाएगी" pic.twitter.com/Jy4QbOMYWs
— priya singh (@priyarajputlive) September 4, 2022
इस बीच जेडीयू नेता ललन कुमार का एक बयान सामने आया है। उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, भाजपा दो सीटों से शुरू हुई थी और अब वहीं पहुंच जाएगी। इसके साथ ही अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भी ललन सिंह ने सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उनके दौरे से अब कुछ नहीं होने वाला है।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
गौरतलब है कि, नीतीश कुमार पटना से दिल्ली ट्रैवल करेंगे। नीतीश कुमार 5 से 7 सितंबर तक दिल्ली की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री विपक्ष के नेताओं के साथ मुलाकात कर 2024 के आम चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा करेंगे।