Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Jeep Meridian X Special Edition : लॉन्च हुआ जीप मेरिडियन एक्स स्पेशल एडिशन , बुकिंग शुरू

Jeep Meridian X Special Edition : लॉन्च हुआ जीप मेरिडियन एक्स स्पेशल एडिशन , बुकिंग शुरू

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jeep Meridian X Special Edition : जीप मेरिडियन एक्स स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया है।  कीमत की बात करें तो 34.27 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। कंपनी ने इस एडिशन की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक ऑनलाइन या ऑफलाइन डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। जीप मेरिडियन एक्स स्पेशल एडिशन को ऑफ-रोडिंग और सिटी राइड दोनों के लिए डिजाइन किया गया है।

पढ़ें :- Nissan MPV Gravite :  निसान ला रही नई 7-सीटर एमपीवी ग्रेविट जनवरी 2026 में होगी पेश , जानें कैसा होगा डिजाइन

कलर
एसयूवी के लिमिटेड प्लस वेरिएंट पर आधारित, मेरिडियन एक्स सात रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें सिल्वरी मून, टेक्नो मेटैलिक ग्रीन, मैग्नेशियो ग्रे, पर्ल व्हाइट, ब्रिलियंट ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू और वेलवेट रेड शामिल हैं।

फीचर्स
बदलावों की बात करें तो X ट्रिम में बॉडी-कलर लोअर, साइड स्टेप्स और ग्रे-कलर रूफ, ORVMs और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। अंदर की तरफ, मेरिडियन X के केबिन में डैश कैम, मल्टीकलर एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम कार्पेट मैट और रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज दिया गया है, जो वैकल्पिक है।

इंजन
इंजन  की बात करें तो मैकेनिकल तौर पर, जीप मेरिडियन एक्स में वही 2.0-लीटर डीजल इंजन लगा है जो 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह मोटर 168bhp और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए तैयार है।

पढ़ें :- Maruti WagonR production: मारुति वैगनआर ने पूरा किया इतने लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन, बुजुर्गों के लिए पेश की ये सुविधा
Advertisement