Bollywood News: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की आने वाली फिल्म जर्सी (Jersey) का अब इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ शेयर किया है।
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
आपको बता दें, गौतम तिन्नुरी (Gautam Tinnuri) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) और पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में शाहिद (Shahid Kapoor) क्रिकेटर बने हैं। वहीं मृणाल उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। शाहिद (Shahid Kapoor) के पिता पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) फिल्म में कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म में दिखाया है कि कैसे एक खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ देता है और बेटे की जर्सी खरीदने के लिए दोबारा मैदान में उतरता है। इस फिल्म को 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। जर्सी इसी नाम की तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का हिंदी रीमेक है। ‘जर्सी’ से शाहिद लगभग 2 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।