Jhanvi Kapoor Video: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) मौजूदा समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने लुक्स, खूबसूरती, फैशन स्टेटमेंट के साथ-साथ फिल्मों से भी दर्शकों को लगातार प्रभावत करती आ रही हैं.
पढ़ें :- बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' ने 40वें दिन रचा नया कीर्तिमान, हिंदी सिनेमा की बनी सरताज
बॉलीवुड का ‘चांदनी’ यानी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी (Jhanvi Kapoor) ने अपनी कला के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत से अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. जल्द वह फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) के साथ नजर आने वाली हैं.
सोशल मीडिया फीड पर स्क्रॉल करते समय, हाल ही में जाह्नवी कपूर की एक वीडियो नजर आई, जिसमें वह पैपराजी को फोटो या वीडियो लेने से तो मना नहीं कर रही हैं, लेकिन अपना एंगल ठीक रखने के लिए हड़काती दिखाई दे रही हैं, उन्होंने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ का प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में वह एक प्रमोशन इवेंट में राजकुमार राव के साथ में पहुंचीं. इस दौरान जाह्नवी ने रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. हालांकि, उस ड्रेस की दिलचस्प बात थी उसका बैक डिजाइन. दरअसल, बैक में उनकी ड्रेस का डिजाइन ऐसा था जैसे बॉल्स लगी हो.