Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BJP सांसद जयंत सिन्हा को पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस? दो दिन के भीतर मांगा जवाब

BJP सांसद जयंत सिन्हा को पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस? दो दिन के भीतर मांगा जवाब

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बीजेपी ने झारखंड की हजारीबाग लोकसभा  सीट (Hazaribagh Lok Sabha Seat) से मौजूदा सांसद जयंत सिन्हा की जगह 2024 के लोकसभा चुनाव में मनीष जयसवाल (Manish Jaiswal) को प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने के बाद से सिन्हा ने पार्टी के संगठनात्मक कामों में हिस्सा भी नहीं लिया। इतना ही नहीं उन्होंने वोट भी नहीं डाला। ये सब देखते हुए बीजेपी ने अब जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) को नोटिस भेजा है और दो दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा है।

पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश

बीजेपी प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहू (BJP State General Secretary and MP Aditya Sahu) के तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में जब से हजारीबाग लोकसभा  सीट (Hazaribagh Lok Sabha Seat)  से पार्टी ने मनीष जयसवाल (Manish Jaiswal)  को प्रत्याशी घोषित किया है, तब से आप न तो चुनाव प्रचार-प्रसार और न ही संगठनात्मक कामों में रुचि ले रहे हैं। इस लोकत्रंत के महापर्व में आपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा। आपके इस रवैये से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (BJP state president Babulal Marandi) के निर्देश पर आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में 2 दिन के अंदर स्पष्टीकरण दें।

जयंत सिन्हा ने किया था ये पोस्ट

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा (Former Union Finance Minister Yashwant Sinha) के बेटे जयंत हजारीबाग लोकसभा  सीट (Hazaribagh Lok Sabha Seat) से मौजूदा सांसद हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो मार्च को सांसद सिन्हा ने कहा लिखा था, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से चुनावी दायित्व से मुक्त करने की बात कही है। ताकि मैं देश और दुनिया में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर काम कर सकूं। मैं पार्टी के लिए आर्थिक और शासन के मुद्दों पर काम करता रहूंगा।

पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

मुझे दस साल देश और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का मौका मिला। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कई अवसरों पर आशीर्वाद दिया।पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व के प्रति मेरी कृतज्ञता। जय हिन्द।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव : उमर अब्दुल्ला बोले- आप और कांग्रेस को तय करना चाहिए कि भाजपा से बेहतर तरीके से कैसे लड़ना है?
Advertisement