Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. cheapest recharge : जियो लाया धमाकेदार सबसे सस्ता रिचार्ज, सालभर नहीं होगी रिचार्ज कराने की जरुरत

cheapest recharge : जियो लाया धमाकेदार सबसे सस्ता रिचार्ज, सालभर नहीं होगी रिचार्ज कराने की जरुरत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

जियो (Jio) अपने ग्राहकों के लिए साल भर चलने वाला सबसे सस्ता धमाकेदार रिचार्ज लाया है। जियो अपने प्रीपेड ग्राहको के लिए एक नया सालाना रिचार्ज प्लान लाया है। बहुत से ग्राहक  स्मार्टफोन में बार-बार रिचार्ज प्लान एक्टिव करवाना एक झंझट भरा काम लगता है। यही वजह है कि वे लंबी वैलिडिटी प्लान की खोजते हैं। अगर आप भी जियो (Jio) के यूजर्स हैं और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान खोज रहे हैं तो ये खबर आपका दिन बना सकती है।

पढ़ें :- South Korea's Iron Man robot : दक्षिण कोरियाई टीम ने बनाया जीवन बदलने वाला 'आयरन मैन' रोबोट

ग्राहक  1559 रुपये खर्च करके साल भर इस प्लान का आनंद ले सकते हैं। यह कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। कंपनी इस प्लान में ग्राहको को कई फायदे  दे रही है।

खास बात ये है कि जियो (Jio) के ग्राहक रोजाना पांच रुपये से भी कम रुपये के खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और नेट का फायदा दे रहा हैं। कंपनी के इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कुल 24 जीबी नेट का फायदा मिलता है।

इस प्लान से ग्राहकों को हर महीने केवल 2 जीबी नेट का भी फायदा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। जियो का यह रिचार्ज प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इतना ही नहीं, यूजर जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो क्लाउड जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकता है।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
Advertisement