Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Jio Phone Next का लिमिटेड पीरियड धमाका ‘एक्सचेंज टू अपग्रेड’ऑफर लॉन्च

Jio Phone Next का लिमिटेड पीरियड धमाका ‘एक्सचेंज टू अपग्रेड’ऑफर लॉन्च

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: रिलायंस रिटेल ने जियोफोन नेक्स्ट के लिए लिमिटेड पीरियड एक्सचेंज टू अपग्रेड ऑफर लॉन्च किया है। ऑफर के अनुसार, ग्राहक अपने एक चालू हालत के 4जी फीचरफोन या स्मार्टफोन को केवल 4,499 रुपये में एक नए जियोफोन नेक्स्ट से बदल सकते हैं। जियो फोन नेक्स्ट ‘एक्सचेंज टू अपग्रेड’ ऑफर ग्राहकों को सही मायने में स्मार्ट डिजिटल लाइफ अपनाने का मौका देता है।

पढ़ें :- CNG Car Mileage : सीएनजी कार देगी बंपर माइलेज, इन पांच टिप्स से पैसों की होगी बचत

इस ऑफर के साथ मौजूदा 4G फीचर फोन और स्मार्टफोन यूजर्स अब जियोफोन नैक्सट द्वारा 4G Jio डिजिटल लाइफ का पूरा आनंद ले पाएंगे। 4जी फीचर फोन के मौजूदा उपयोगकर्ता अब दुनिया के सबसे किफायती 4जी स्मार्टफोन पर बड़ी स्क्रीन वाले डिजिटल अनुभव को ज्यादा आसानी से माइग्रेट करने में सक्षम होंगे।

इसी तरह वर्तमान 4जी लो-एंड स्मार्टफोन उपयोगकर्ता भी जियोफोन नेक्स्ट द्वारा एक सहज और उन्नत डिजिटल लाइफ ऑफर में अपग्रेड कर सकते हैं, जो प्रगति ओएस पर चलता है। एंड्रॉइड के ओप्टीमाइसड वर्जन होने से उपयोगकर्ता बिना किसी परेशानी के सभी एपप्लीकेशन्स का प्रयोग कर नया अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। यह ऑफर रिलायंस रिटेल के जियोमार्ट डिजिटल और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स के व्यापक फैले हुए नेटवर्क के माध्यम से देश के दूर-दराज के कोनों में उपलब्ध है, जो इसे भौगोलिक और आर्थिक रूप से सभी भारतीयों के लिए सुलभ बनाता है।

जियो फोन नैक्सट के बारे में

पढ़ें :- Emergency Braking System : नई कार-ट्रक में इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम इस देश में होगा अनिवार्य, 2029 तक होगा लागू
Advertisement