Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Jitendra Birthday Special: 14 साल की एक्ट्रेस पर जितेंद्र हार बैठे दिल, फिर शादी के बाद हेमा मालिनी से कर बैठे प्यार

Jitendra Birthday Special: 14 साल की एक्ट्रेस पर जितेंद्र हार बैठे दिल, फिर शादी के बाद हेमा मालिनी से कर बैठे प्यार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Jitendra Birthday Special: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जितेंद्र (Jitendra) एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार व्यक्तित्व के लिए खूब चर्चा बटोर चुके है। उस दौर में एक्टर के लुक्स पर हर अदाकारा उनके हर अंदाज पर फिदा थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेंद्र का नाम हेमा मालिनी, श्रीदेवी, जया प्रदा जैसी अभिनेत्रियों के साथ खूब जुड़ा।

पढ़ें :- Kota Factory season 3 release date out: जीतू भैया ने कोटा फैक्ट्री के सीजन 3 की रिलीज डेट को लेकर फैन्स को दी पहेली

लेकिन, उनकी शादी हुई अपनी बचपन की दोस्त शोभा कपूर के साथ। आज शोभा कपूर और जितेंद्र की शादी की सालगिरह है। 31 अक्तूबर 1974 को दोनों ने हमेशा के लिए एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं इनकी प्यारी लव स्टोरी…

फिल्म इंडस्ट्री में करियर के शुरुआत में जितेंद्र का नाम कई अभिनेत्रियों संग जुड़ चुका था। लेकिन उनकी जीवन साथी बनने का सौभाग्य उनकी बचपन की दोस्त शोभा कपूर को मिला। शोभा कपूर जब 14 साल की थीं तब जितेंद्र को उनसे प्यार हो गया था।


उस वक्त जितेंद्र बॉलीवुड के स्टार नहीं थे। जब जितेंद्र बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे थे उसी वक्त शोभा ब्रिटिश एयरवेज में काम कर रही थीं। जॉब की वजह से शोभा को अक्सर विदेश में रहना पड़ता था और वो चाह कर भी जितेंद्र से नहीं मिल पा रही थीं।

हालांकि एक वक्त ऐसा आया कि जितेंद्र कपूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी को दिल दे बैठे। यहां तक कि दोनों शादी भी करने वाले थे! रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा तो यह भी जाता है कि इसी वजह से शोभा कपूर और जितेंद्र के रिश्ते में भी दरार आ गई थी। जितेंद्र-हेमा, दोनों सितारे शादी करने वाले थे, लेकिन इस बीच शोभा कपूर को लेकर धर्मेंद्र शादी में पहुंच गए। काफी हंगामे के बाद हेमा मालिनी से जितेंद्र की शादी टूट गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 अक्तूबर 1974 को जितेंद्र और शोभा कपूर ने चोरी-चुपके शादी कर ली थी। बता दें की जितेंद्र से शादी करने के लिए शोभा कपूर ने अपनी जॉब तक छोड़ दी थी। इस कारण उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था।

इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करने के बाद जितेंद्र को फिल्म ‘बिदाई’ मिल गई। यह फिल्म सुपरहिट रही और जितेंद्र की किस्मत एक बार फिर खुल गई। जितेंद्र और शोभा कपूर के दो बच्चे है बेटी एकता कपूर और बेटा तुषार कपूर है।

Advertisement