Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. JNU Students Fight : जेएनयू में ABVP और लेफ्ट छात्रों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, कई को आयीं गंभीर चोट

JNU Students Fight : जेएनयू में ABVP और लेफ्ट छात्रों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, कई को आयीं गंभीर चोट

By Abhimanyu 
Updated Date

JNU Students Fight : दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) एक बार फिर सुर्खियों में है, यहां पर विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें कई छात्र घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Mumbai University Senate Election : युवा सेना ने 10-0 से ABVP को किया क्लीन स्वीप, आदित्य ठाकरे बोले- ये प्रचंड जीत तो बस शुरुआत है

जानकारी के मुताबिक, 29 फरवरी और 1 मार्च की रात को स्कूल आफ लैंग्वेज में रात्रि जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान जेएनयू कैंपस में लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच में जमकर खूनी झड़प हुई। जिसमें छात्रों ने एक-दूसरे पर लात घूसे और लाठी-डंडों से हमला किया। वहीं, दोनों गुट एक दूसरे पर हिंसा करने का आरोप लगा रहे हैं। एक तरफ लेफ्ट विंग छात्र इसे एबीवीपी छात्रों की गुंडागर्दी बता रहे हैं, जबकि राइट विंग छात्र इसे नक्सली अटैक बोल रहे हैं।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना पर दिल्ली पुलिस का कहना है, “हमें दोनों तरफ से शिकायत मिली है। हम शिकायतों की जांच कर रहे हैं। पुलिस को तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।’

Advertisement