सरकारी जॉब की इस समय भरमार है। देश के अलग-अलग सरकारी विभागों और आयोगों ने रोजगार की तलाश वालों के लिए कई भर्तियां निकाली है। नीचे प्रत्येक नौकरी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पदों का विवरण, पात्रता शर्तें, अंतिम तिथि और आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट दी गई है।
पढ़ें :- हाई कोर्ट बैंच की मांग कर रहे हैं, न्याय की मांग कर रहे हैं, सरकार को न्याय देना चाहिए, हाई कोर्ट बैंच मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाला मार्च
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 के माध्यम से कुल 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में टेक्नीशियन के कुल 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्यताएं बीसीए, बी.एससी, एम.एससी. व अन्य निर्धारित शैक्षिक योग्यता हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2025 रखी गई है। उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।