नई दिल्ली: कार्यभार संभालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को पहली बार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की। इस दौरान जिनपिंग से बाइडेन ने मानवाधिकार, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को बात की।
पढ़ें :- अडानी विवाद के बीच सेबी ने उठाया बड़ा कदम, अमेरिका में हुए विवाद पर स्टॉक एक्सचेंजों से मांगी ये जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जिनपिंग से हुई बातचीत को लेकर गुरूवार को ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने आज राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की और उन्हें चीनी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। मैंने चीन की आर्थिक नीतियों, मानवाधिकार उल्लंघन और ताइवान में उसकी दादागिरी को लेकर चिंता भी जाहिर की। मैंने उन्हें (शी जिनपिंग) बता दिया है कि मैं चीन के साथ तभी काम करूंगा जब इससे अमेरिकी लोगों को फायदा होगा।’
I spoke today with President Xi to offer good wishes to the Chinese people for Lunar New Year. I also shared concerns about Beijing’s economic practices, human rights abuses, and coercion of Taiwan. I told him I will work with China when it benefits the American people.
— President Biden (@POTUS) February 11, 2021
पढ़ें :- अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट की पुष्टि, अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर किया अनसील
बता दें, जो बाइडेन ने जब से बतौर राष्ट्रपति अपना कार्यभार संभाला है, तब से वो लगातार यूरोप और एशिया में अपने तमाम सहयोगियों से फोन पर बातचीत कर चुके हैं। इसी क्रम में अमेरिका ने भारत को लेकर भी अपने विचार साझा किए। मालूम हो, हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भारत को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपना एक अहम पार्टनर बताया। इसके साथ मंत्रालय ने कहा कि भारत के वैश्विक शक्ति के रूप में उभार और क्षेत्र की सुरक्षा में उसकी भूमिका का अमेरिका स्वागत करता है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता नेड प्राइस ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे सबसे अहम सहयोगियों में से एक है। हम भारत के वैश्विक शक्ति के तौर पर उभरने और क्षेत्र की सुरक्षा में अहम भूमिका का स्वागत करते हैं।” बता दें, इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस। जयशंकर से अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने बातचीत की थी।