Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे जुबिन नौटियाल

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे जुबिन नौटियाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: गायक जुबिन नौटियाल ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल यानी आज से शुरू हो रहे हैं और इनका समापन 17 अप्रैल, रामनवमी के दिन पर होगा. इस बार पूरे 9 दिन के नवरात्रि हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के नवस्वरूपों की अराधाना और उपासना की जाती है. चैत्र नवरात्रि के साथ ही नव संवत्सर की शुरुआत भी होती है.

पढ़ें :- राम चरण बने भीमा ज्वेल्स को ब्रांड एंबेसडर, वायरल हुई तस्वीरें

इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं क्योंकि नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार यानी आज से हो रही है. ज्योतिषियों की मानें तो, घोड़े पर सवार होकर मां दुर्गा का आना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है बल्कि, इसे प्राकृतिक आपदा और अशुभ बातों का संकेत माना जाता है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. घटस्थापना का मुहूर्त आज सुबह 6 बजकर 11 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. अगर आप इस मुहूर्त में घटस्थापना न कर पाएं तो अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना भी कर सकते हैं. अभिजीत मुहूर्त आज सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर आज दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.

Advertisement