Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Kaali’ Poster controversy: ये फिल्म नहीं घिनौना पन है वामपंथी सोच, रावी किशन ने दिया बड़ा बयान

‘Kaali’ Poster controversy: ये फिल्म नहीं घिनौना पन है वामपंथी सोच, रावी किशन ने दिया बड़ा बयान

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Kaali’ Poster controversy: डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Documentary film ‘Kaali’) पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ‘काली’ के मेकर्स के खिलाफ कई केस दर्ज हो चुके हैं। देश में हर जगह इस पोस्टर का विरोध किया जा रहा है।

पढ़ें :- Brian Mccardie Passes Away: लाइन ऑफ ड्यूटी स्टार का 59 साल की उम्र में निधन, बहन सारा ने शेयर की जानकारी

आपको बता दें, आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। अब भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) रवि किशन ने भी काली मां के पोस्टर को लेकर निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) पर निशाना साधा है।

Ravi Kishan ने किया ट्वीट

रवि किशन (Ravi Kishan) ने ट्वीट कर लिखा- ‘ये फिल्म नहीं घिनौनापन है वामपंथी सोच से ग्रसित ये लोग कब तक हमारे देवी देवताओं को गलत रूप में दिखाएंगे। ये फिल्म और इसके पोस्टर सदैव के लिए बैन किए जाए, ये आवाज मैं सदन में भी उठाऊंगा।’ रवि किशन का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

बता दें इस पोस्टर के विवाद के बाद फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई। विवाद बढ़ता देख फिल्म मेकर ने अपने बचाव में ट्वीट कर लिखा- ‘इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक शाम काली प्रकट होती हैं और टोरंटो की सड़कों पर घूमने लगती हैं।

पढ़ें :- 'Heeramandi: The Diamond Bazaar': वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का म्यूजिक एल्बम रिलीज

यदि आप इस फिल्म को देखेंगे तो आप मेरी गिरफ्तारी की मांग करने की बजाए मुझसे प्यार करने लगोगे।’ दरअसल फिल्म के इस पोस्टर में हिंदू देवी मां काली को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है। देवी को इस रूप में देखकर हर कोई हैरान रह गया, जिसके बाद हर जगह इस फिल्म का विरोध हो रहा है।

 

Advertisement