The Kerala Story controversy: बॉलीवुड की सुरहिट फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गई है। कुछ राज्यों में इसके रिलीज पर ही रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा इस फिल्म पर आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक अपना बयान रखते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- कांग्रेस ने चुनाव आयोग से दूरदर्शन पर विवादास्पद फिल्म ‘The Kerala Story’ को दिखाए जाने को लेकर दर्ज कराई अपनी शिकायत
हालांकि इन सबके बीच भी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं अब इस फिल्म से जुड़े विवाद पर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर कमल हासन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो मूल रूप से धार्मिक और वैचारिक रूपांतरण से संबंधित है।
कमल हासन ने अबू धाबी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है- प्रॉपेगैंडा फिल्मों के मैं पूरी तरह से खिलाफ हूं। ये वास्तव में सच होना चाहिए और ये फिल्म सच नहीं है। इसे सच दिखाने की कोशिश की गई है। आपको बता दें कि कमल हासन ने अपनी बात से ये साफ समझा दिया है कि उन्हें ये फिल्म सच नहीं लगी और उन्हें इसे लेकर आपत्ति है।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा- मैं ऐसे बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता। पहले मैं समझाने की कोशिश करता था, लेकिन अब मैं ऐसा नहीं करता, क्योंकि जो लोग इसे प्रॉपेगैंडा फिल्म कह रहे थे उन्होंने इस मूवी को देखने के बाद अपना बयान बदल लिया है। जिन लोगों ने इसे नहीं देखा वो अभी भी इसकी आलोचना कर रहे हैं।