Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. kangana birthday : जन्मदिन के दिन कंगना ने मांगी फैंस से माफी, कहा- श्री कृष्ण के सौभाग्य से…

kangana birthday : जन्मदिन के दिन कंगना ने मांगी फैंस से माफी, कहा- श्री कृष्ण के सौभाग्य से…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

kangana birthday: ‘बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बहुत कम समय में अपने काम और बेबाक अंदाज से लोगों के बीच खुद को साबित किया है। वह काम से ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी वजह से उन्हें पंगा या धाकड़ गर्ल भी कहा जाता है। आज बेबाक कंगना का बर्थडे है।

पढ़ें :- Casting Couch : कास्टिंग काउच को लेकर कशिश कपूर का चौकाने वाला खुलासा, मुझे होटल में बुलाया और..

23 मार्च को बॉलीवुड क्वीन पूरे 36 साल की हो गई हैं और इस मौके पर उन्हें अपनी फैमिली और फैंस के लिए खास मैसेज शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सज संवरकर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं- “आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता, अपने कुल देवी मां अंबिका जी और मेरे सारे गुरु, मेरे सारे प्रशंसक, शुभचिंतक, मेरा परिवार, दोस्त फैन्स सबके लिए आभार व्यक्त करती हूं।”

कंगना आगे कहती हैं, “मेरे दुश्मनों का भी आभार व्यक्ति करती हूं, जिन्होंने आज तक कभी मुझे आराम नहीं करने दिया। चाहे कितनी भी सफलता मिली, पर फिर भी मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा, मुझे लड़ना-संघर्ष करना सिखाया…उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी। दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है, मेरा आचरण और सोच भी बहुत सरल है।

मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूं और इसके चलते अगर मैंने कुछ कहा हो…देशहित में कुछ कहा हो और उनको दुख पहुंचा हो तो उसके लिए भी क्षमा चाहती हूं। श्री कृष्ण के सौभाग्य से मुझे बहुत कुछ मिला है। मेरे मन में किसी के लिए दुर्भावना नहीं है।”

पढ़ें :- Sofia Ansari $exy Video : रंगों के जश्न में डूबी दिखीं सोफिया अंसारी, टाइट टॉप पहनकर खेली होली, फ्लॉन्ट किया क्लीवेज
Advertisement