Kanhaiyalal Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है। हत्यारों ने बेखौफ तरीके से वारदात की और वीडियो बनााया। इससे साफ हो गया कि हत्यारे दहशत फैलाना चाहते थे। वहीं, इस मामले में शामिल दोनों हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
वहीं, इस घटना के बाद लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के साथ ही पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। घटना पर रोष जताते हुए स्थानीय लोगों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुए इस हत्याकांड पर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। यह कोई छोटी घटना नहीं है, जो हुआ वह किसी की कल्पना से परे है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस तरह की वारदात
हत्यारे कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े की नाप देने के लिए घुसे थे। इसके बाद उन्होंने धारदार हथियार से कन्हैयालाल पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। ताबड़तोड़ हमलों ने उसे संभलने का मौका तक नहीं दिया। उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई। हमले में दुकान पर काम करने वाला उसका साथी ईश्वर सिंह गंभीर घायल हो गया।