कानपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कानपुर चैप्टर की महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा का जाम में फंसकर निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक रोका गया था। इस दौरान रीजेंसी अस्पताल जाते वक्त काफी लंबा जाम लगा था। इस दौरान वंदना मिश्रा के पति पुलिस के सामने रोते—गिडगिड़ाते रहे लेकिन जाम नहीं खुला।
पढ़ें :- अखिलेश यादव को छात्रों के मुद्दों पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं, उन्हें अपने शासनकाल में हुई भर्तियों में भ्रष्टाचार को याद रखना चाहिए : केशव मौर्य
महामहिम राष्ट्रपति जी बहन वन्दना मिश्रा जी के असामयिक व निधन से व्यथित हुए। उन्होंने पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को बुलाकर जानकारी ली व शोक संतप्त परिवार तक उनका संदेश पहुंचाने को कहा। दोनों अधिकारियों ने अंत्येष्टि में शामिल होकर शोकाकुल परिवार तक महामहिम का संदेश पहुंचाया। pic.twitter.com/nIYKQZNj4e
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) June 26, 2021
बताया जा रहा है कि अगर वंदना जमा में नहीं फंसी होती तो वह समय से अस्पताल पहुंच जातीं और उनकी जान बच जाती। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने परिवार से माफी मांगी है। वंदना मिश्रा का परिवार कानपुर के किदवई नगर में रहता है। कानपुर पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, महामहिम राष्ट्रपति वन्दना मिश्रा के असामयिक व निधन से व्यथित हुए।
पढ़ें :- रघुकुल फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिला, दीपक शुक्ला, बोले-महाकुंभ 2025 के लिए तैयार करेंगे विशेष कार्यक्रम
उन्होंने पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को बुलाकर जानकारी ली व शोक संतप्त परिवार तक उनका संदेश पहुंचाने को कहा। दोनों अधिकारियों ने अंत्येष्टि में शामिल होकर शोकाकुल परिवार तक महामहिम का संदेश पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने इसको लेकर माफी मांगी है।
आईआईए की अध्यक्षा बहन वन्दना मिश्रा जी के निधन के लिए कानपुर नगर पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं। भविष्य के लिए यह बड़ा सबक है। हम प्रण करते हैं कि हमारी रूट व्यवस्था ऐसी होगी कि न्यूनतम समय के लिए नागरिकों को रोका जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) June 26, 2021
पुलिस कमिश्रर ने अपने ट्वीट में लिखा,’ आईआईए की अध्यक्षा वन्दना मिश्रा के निधन के लिए कानपुर नगर पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं। भविष्य के लिए यह बड़ा सबक है। हम प्रण करते हैं कि हमारी रूट व्यवस्था ऐसी होगी कि न्यूनतम समय के लिए नागरिकों को रोका जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो। वहीं, इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने दरोगा समेत 3 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
पढ़ें :- UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी : अखिलेश यादव