Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur News: चोरी के आरोपी युवक ने पुलिस हिरासत में पिया फिनायल, हालत गंभीर

Kanpur News: चोरी के आरोपी युवक ने पुलिस हिरासत में पिया फिनायल, हालत गंभीर

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवईनगर की लाल कालोनी पुलिस चौकी में एक युवक को चोरी के आरोप में घर से उठाकर लाया गया था। यहां पुलिस की पिटाई से आहत युवक ने बाथरुम में फिनायल पी लिया। युवक की हालत बिगड़ने पर में हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इसका इलाज चल रहा है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नौबस्ता गल्लामंडी के रहने वाले सुमित शुक्ला दादा नगर स्थित अंकुर बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता है। भाई अंकित के अनुसार गुरुवार दोपहर सुमित फैक्ट्री से मित्र के साथ घर लौट रहा था, इसी दौरान साकेतनगर दीप तिराहे के पास कार के सादे कपड़ों में चार व्यक्ति पहुंचे और कार में बैठने को कहा।

सुमित व उसके साथी को घुमाते रहे। फिर किदवईनगर थाने की लाल कॉलोनी पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। वहां बाइक चोरी का आरोप लगा पिटाई करने लगे।

शाम तक वहीं बैठा कर रखा। आहत हो पुलिस चौकी के बाथरुम में लघुशंका जाने के दौरान सुमित ने फिनायल पी लिया। पुलिसकर्मी अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी। किदवई इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार राम ने बताया कि पुलिस वाहन चोरी के आरोप में युवकों को चौकी ले गई थी। पूछताछ से बचने के लिए उसने फिनायल पी लिया। फिलहाल खतरे से बाहर है।

भाई अंकित के अनुसार पुलिस ने जिस दूसरे युवक को पकड़ा था, उसके भाई ने फोन कर बताया कि किकदवई पुलिस ने दोनो को उठाया है। रुपये ले देकर मामला सेटल कर लो, नहीं तो आज पुलिस तुड़ाई करेगी। डीसीपी साउथ दीपेन्द्र चौधरी ने बताया कि बाइकें चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने गैराज मालिक को उठाया था।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

पूछताछ में युवक ने चोरी की गाड़ियां बेचने की बात कही थी। युवक को पुलिस चौकी लाया गया। गैराज मालिक ने उसकी पहचान की। पूछताछ के दौरान युवक ने बाथरुम जाने की बात कही और फिनायल पी लिया।

Advertisement