Kanpur Violence: कानपुर में शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। हिंसा में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। इसके साथ ही हिंसा के मुख्य आरोपी का हयात जफर हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
वहीं, अब इस मामले में और कौन-कौन लोग साजिश रच रहे थे उनकी भी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, इस मामले में रविवार को पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है। जांच में सामने आया कि उपद्रवियों ने कानपुर बवाल और हिंसा मामले में डीवीआर से दस्तावेज को मिटाने की कोशिश की।
वहीं, हिंसा के बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। वहीं, अब हिंसा में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर लगाने की भी तैयारी की जा रही है। इससे उपद्रवियों और बवालियों के चेहरे सामने आएंगे। साथ ही, इनको पकड़वाने की लोगों से अपील भी होगी।
इससे पहले शनिवार को पुलिस ने लखनऊ से हिंसा के हयात जाफर हाशमी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसकी जांच कराई गई है। साथ ही, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम खंगालने पर साजिश के साक्ष्य मिले हैं।