Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के मामले मे सीएम योगी बेहद ही सख्त हैं। सीएम ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा न जाए और सबको चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि एक पक्ष द्वारा दुकानें बंद करने का प्रयास किया जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में टकराव और पत्थरबाजी हुई। वहीं, स्थिति तनावपूर्ण देख वहां पर 12 कंपनी और एक प्लाटून पीएसी कानपुर भेजी गई है। इसके उपद्रव करने साजिश रचने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के साथ उनकी संपत्ति को जब्त या ध्वस्त किया जाएगा।
बता दें कि, पुलिस लगातार इलाके के अंदर घुसने की कोशिश कर रही है। हिंसा वाले इलाके में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने पूरे परेड इलाके की घेराबंदी कर दी है।