Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Karnataka Election 2023: कांग्रेस के घोषणापत्र पर पीएम मोदी का निशाना, कहा-अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी इन्हें हो रही तकलीफ

Karnataka Election 2023: कांग्रेस के घोषणापत्र पर पीएम मोदी का निशाना, कहा-अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी इन्हें हो रही तकलीफ

By शिव मौर्या 
Updated Date

Karnataka Election 2023: कर्नाटक के होसपेट में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन पर जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि, आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।

पढ़ें :- यूपीए ने ‘फूड सिक्योरिटी एक्ट’  को दिया कानूनी दर्जा, अब 10 किलो अनाज होगा अगला कदम : राहुल गांधी

साथ ही पीएम ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक की मान-मर्यादा और संस्कृति पर कोई आंच नहीं आने देगी। बीजेपी कर्नाटक के विकास के लिए, यहां के लोगों को आधुनिक सुविधा देने के लिए…नए अवसर देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन के दौरान गांवों और शहरों के बीच खाई को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया था लेकिन बीजेपी सरकार इस खाई को कम करने में लगातार जुटी हुई है। आज हमारे गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं पहुंच रही हैं… पहले से ज्यादा गति से पहुंच रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसे इस देश के हर क्षेत्र ने नकार दिया है। एक समय था जब कांग्रेस इस घमंड में रहती थी कि पूरे भारत में पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस का ही शासन है लेकिन आज भारत की जनता ने कांग्रेस को गिने-चुने राज्यों में समेट दिया है। आज सिर्फ तीन राज्यों में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है लेकिन इन तीन राज्यों से कांग्रेस की करप्शन की भूख मिट नहीं रही है… इसलिए वो कर्नाटक के लोगों की कमाई पर नजर गड़ाए हुए है। आपको कांग्रेस की इस चाल से सावधान रहने की जरूरत है।

 

पढ़ें :- बीजेपी बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को ख़त्म कर मनुवादी सोच पर आधारित बनाना चाहती है नया संविधान  : जयराम रमेश
Advertisement