Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार अब थम गया है। चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था। आखिरी दिन सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने आखिरी दिन रोड शो किया और चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
कर्नाटक चुनाव प्रचार में इस बार मुस्लिम आरक्षण, बजरंग बली, महंगाई, भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दे छाए रहे। इसके साथ ही सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। अब आदर्श आचार संहिता के मुताबिक सोमवार को चुनाव प्रचार अंतिम दिन था। अब 10 को जनता तय करेगी कि राज्य में फिर से भगवा का परचम लहराएगा कि इस बार तमाम सर्वे में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक कांग्रेस सरकार बनाएगी।
10 मई को एक चरण में वोटिंग
बता दें कि, कर्नाटक विधानसभा का चुनाव एक चरण में होगा। यहां पर 10 मई को 224 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी, जबकि चुनाव के नतीजे 13 मई को आयेंगे। भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।