Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बादामी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, इतना प्यार देना… इतना स्नेह देना… यह कर्नाटक के लोगों की विशेषता है। कर्नाटक का ये जोश, ये उमंग बता रही है कि यहां फिर एक बार डबल इंजन की सरकार तय है। आज जो मैंने बेंगलुरु में देखा… मैं विश्वास से कहता हूं कि यह चुनाव ना मोदी लड़वा रहा है,
ना हमारे नेता लड़वा रहे हैं, ना हमारे उम्मीदवार लड़ रहे हैं…कर्नाटक का ये चुनाव बीजेपी के लिए कर्नाटक की जनता लड़ रही है।
पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर शीर्ष नेतृत्व नाराज, जयराम रमेश ने कही ये बातें
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, यहां के प्रबल उत्साह से पता चलता है कि कर्नाटक में फिर से डबल-इंजन सरकार की स्थापना होगी। बीजेपी कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का रोड मैप लेकर आई है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी। वो तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी। तुष्टिकरण वोटबैंक का, तालाबंदी बीजेपी की गरीब कल्याण नीतियों पर, गाली OBC और लिंगायत समाज को…कांग्रेस की इस कूटनीति से पूरा कर्नाटक नाराज है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस का ये कौन सा पंजा है जो 1 रुपये में से 85 पैसे खा जाता है? कांग्रेस के इन्हीं कुकर्मों के कारण हमारा देश इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा। जिन बीमारियों को कांग्रेस ने अपने बरसों के शासन में मजबूत किया अब बीजेपी उन्हीं बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है।