कश्मीर। जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत पिछले साल हिरासत में लिए गए कश्मीरी अलगाववादी नेता अशरफ सहराई का बुधवार को जम्मू के एक अस्पताल में निधन हो गया है। तहरीक-ए-हुर्रियत के प्रमुख को कोरोना के लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रेपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी और आरटीपीसीआर की रिपोर्ट का अब तक इंतजार है।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
77 साल के सहराई हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरवादी गुट के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी के करीबी थे। मंगलवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ी तो ऊधमपुर जेल से उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शहराई ने तहरीक-ए-हुर्रियत में गिलानी की जगह ली थी अधिकारियों ने बताया कि उनमें कोरोना के लक्षण नजर आए और ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था।