नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मोस्ट पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati ) शो का 16वां सीजन 12 अगस्त से शुरू हो चुका है। इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शो में अब तक कई कंटेस्टंट पहुंचे हैं, लेकिन अब तक कोई शो से पूरी रकम जीतकर नहीं गया है। अब हाल ही में शो के एपिसोड में एक ट्विस्ट के साथ इंडिया चैलेंजर वीक दिखाया गया।
पढ़ें :- Video-Viral : अभिषेक और ऐश्वर्या की कमाल की दिखी बॉन्डिंग, बेटी के स्कूल फंक्शन का किया अटेंड
जहां प्रतियोगियों ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद ‘जल्दी 5’ में भाग लिया। इस राउंड में दो शीर्ष फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्रतियोगियों ने ‘जल्दी 5’ में रेस लगाई और पांच अंक हासिल करने वाले पहले प्रतिभागियों को हॉट सीट लेने और गेम खेलने का मौका मिला। शो के नए एपिसोड में पारस मणि का स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से बातचीत कर अपने जीवन के बारे में बताया। उन्होंने बताया है कि वह एक ऑटो चालक है। पारस मणि बताते हैं कि कई कठिनाइयों के कारण वह अपनी पढ़ाई जारी नहीं कर सके। ऐसे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पारस मणि से उनकी मेडिकल मदद करने का वादा किया है।
सबसे पहला सवाल 20,000 रुपये के लिए बिग बी ने पूछा कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में किसकी भूमिका निभाई है? इसके आगे उन्होंने अभिनेता की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जो हैं वो एक सक्षम कलाकार हैं हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के। बहुत बढ़िया कलाकार हैं वो। उनकी जितनी फिल्में आती हैं हम देखते हैं और हम सीखते हैं, उनकी कला इतनी अच्छी है।