Kawasaki bumper discount : अगर आप रफ्तार के दीवाने है और एक शानदार स्पोर्ट बाइक खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए कावासाकी के बाइक मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। कावासाकी अपनी निंजा 300, निंजा 500, एलिमिनेटर 500 और निंजा 650 मॉडल्स पर 70,000 रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रहा है। यह ऑफर सिर्फ 2024 मैनुफैक्चर किए गए मॉडल पर मिल रहा है। यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक है।
पढ़ें :- मारुति सुजुकी विक्टोरिस ने I COTY 2026 का खिताब जीता , टीवीएस अपाचे आरटीएक्स ने IMOTY का खिताब जीता
डिस्काउंट ऑफर
Ninja 300
कावासाकी की इस बाइक पर 69,000 रुपये की छूट मिल रही है। अब यह बाइक 3.60 लाख रुपये में मिलेगी, जिसकी कीमत पहले 4.29 लाख रुपए थी।
निंजा 500
इस स्पोर्ट बाइक पर 1.20 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे आप 6 लाख में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत पहले 7.20 लाख रुपये थी।
एलिमिनेटर 500
इस पर भी 1.20 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इसे अब आप 6.50 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, जो पहले 7.70 लाख रुपये में मिल रही थी।
पढ़ें :- Honda City Hybrid 2026 : नए अवतार में आने वाली है 2026 होंडा सिटी हाइब्रिड, स्टाइलिश और फीचर से भरपूर नजर आएगी
निंजा 650
Kawasaki की Ninja 650 बाइक पर सबसे ज्यादा 1.25 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अब इसे आप 7.50 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत पहले 8.75 लाख रुपये थी।